संवादाता छन्नू राय
पुल में कैसे खतरा उत्पन्न हो सकता है उसे उदाहरण देकर समकटनी। विजयराघवगढ़ विधानसभा के बरही और मैहर के बीच महानदी के छतिग्रस्त पुल के निर्माण को लेकर बरही में जनता द्वारा आंदोलन के फैसले को लेकर क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने कहा कि जनता को हो रही तकलीफ से आहत हूँ। पुल के मरम्मत एवं तत्काल शुरू करने को लेकर हर स्तर पर प्रयास जारी हैं। आज श्री पाठक ने मीडिया से बात करते हुए स्पष्ट किया कि जनता को हो रही आवागमन में परेशानी को समाप्त करने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव से बातचीत की गई। निर्माण कर्ता विभाग के उच्चाधिकारियों से भी निर्माण शुरू करने के निर्देश दिए गए। किंतु यह एक कठिन तकनीकी कार्य होने के कारण अब तक तीन-तीन ठेकेदार टेंडर के बावजूद निर्माण से पीछे हट गए। यह पूरा घटनाक्रम मुख्यमंत्री जी तथा सम्बंधित विभाग के मंत्री के संज्ञान में है।मैं महानदी पुल के निर्माण तथा आमजन को होने वाली तकलीफ से पूर्णतः वाकिफ हूँ। आज स्थानीय जनता ने आंदोलनात्मक कदम उठाने की जो चेतावनी दी है वह स्वभाविक है।मैं जनता को विश्वास दिलाता हूँ कि अतिशीघ्र पुल की मरम्मत कराई जायेगी। आज ही इस मसले को पुनः मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव को अवगत करा दिया गया है। श्री पाठक ने कहा कि विभाग को इस विषय पर गम्भीरता से ध्यान देने की जरूरत है। विभाग निर्माण एजेंसी को ढूंढें या फिर कोई भी वैकल्पिक साधन तलाश करे, पर पुल का निर्माण तत्काल शुरू होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मार्ग अवरुद्ध होने से सिर्फ व्यपार की समस्या ही नही है वरन, जनता को रोजमर्रा की जरूरतों को भी पूरा करने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। इस दौरान श्री संजय पाठक ने नदी के पुल के पिलर में क्या गड़बड़ी हुई है और उससे कैसे खतरा उत्पन्न हो सकता है उसे उदाहरण देकर समझाया ।