राजेश विश्वकर्मा
टीकमगढ़ शहर में आज मानिकपुरा स्थित कृषि महाविद्यालय तिल अनुसंधान केंद्र की भूमि पर “वृक्षाबंधन कार्यक्रम” आयोजित हुआजिसमें टीकमगढ़ जिले के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया सभी वर्गों के लोगों ने एक एक नीम के वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर उनके संरक्षण का संकल्प लेकर पौधा लगायाकार्यक्रम 3 बजे शुरुआत से पहले ही लोगों का जमावड़ा लगा रहा जो शाम तक बना रहा जिसमें 11 सौ नीम के पौधे लगाए गए कार्यक्रम में सर्वप्रथम वृक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजन समिति द्वारा सभी लोगों का तिलक वंदन किया गया इसके बाद सभी को दोनें में पुष्प रक्षा सूत्र से देकर सभी ने मिलकर पौधों का पूजन किया एवं सभी के द्वारा एक – एक पौधा रोपा गया इतनी बड़ी संख्या में वृहद वृक्षारोपण ने जिले में ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया कार्यक्रम में सभी वर्गों की बड़ी संख्या में लोगों का आना , पर्यावरण के प्रति प्रेम- भाव और सजगता को दिखाता है इस अनूठी और सामरिक पहल ने न केवल लोगों का ध्यान आकर्षित किया बल्कि सभी ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा की तेज बारिश के बावजूद, कीचड़ में जाकर भी महिलाओं सहित बड़ी संख्या में शहर के लोगों ने पूरी सात्विकता और श्रद्धा के साथ पेड़ों को लगायाआज बदलता ग्लोबल परिदृश्य और जलवायु में आए परिवर्तन से जीवन काफी प्रभावित हुआ है इसलिए पर्यावरण के प्रति हमें सकारात्मक व संरक्षण देकर योगदान देना हैकार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार कलेक्टर अवधेश शर्मा एसपी रोहित काशवानी कृषि महाविद्यालय वैज्ञानिक डॉ योग रंजन अमित नुना विवेक चतुर्वेदी अनुराग वर्मा डॉ बीके राय आर के अरजारिया आर के मिश्रा मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी विवेक खरे कृषि विज्ञान केंद्र कॉलेज स्टाफ सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ संत समाज, मातृशक्ति, शहर के वरिष्ठ प्रबुद्ध जन, समाज सेवी, कर्मचारी , नेता गण, पत्रकार गण,पर्यावरण प्रेमी व सभी वर्ग सहित बड़ी संख्या में आम जनमानस उपस्थित रहाटीकमगढ़ से वरिष्ठ संवादाता श्री रमेश शर्मा जी की खास रिपोर्ट