राजेश विश्वकर्मा
इंदौर के खजराना में रहने वाली एक 19 साल की लड़की ने सुसाइड कर लिया। बताया जाता है कि सुबह वह पति और भाई से हाथ-पैर में दर्द होने का कहकर कमरे में गई थी। इसके बाद दरवाजा लगाकर सो गई। पति जब देखने पहुंचा तो वह फंदे पर लटकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। खजराना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक धीरज नगर में रहने वाली शीतल पति प्रीतम राजपूत ने सोमवार दोपहर अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। पति प्रीतम ने बताया कि शीतल की तबीयत ठीक नहीं थी। वह उसके भाई बादल को सोने का कहते हुए कमरे में चली गई। प्रीतम ने बताया कि साले को और उसे काम पर जाना था। दोनों ने चावल बनाने रखे। करीब 12 बजे वह शीतल को आवाज लगाने कमरे में पहुंचा तो वह फंदे पर लटकी थी। तुरंत बादल को आवाज देकर बुलाया और फंदे से उतार कर अस्पताल लेकर पहुंचे।प्रीतम के मुताबिक दोनों शाजापुर के पास के रहने वाले हैं। दोनों कई सालों से साथ काम कर रहे थे। इसके चलते एक साल पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज कर लिया था। शीतल एक टेली कॉलिंग कंपनी में काम कर रही थी। वहीं भाई भी ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी में काम करता है। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।