मोहम्मद ख़्वाजा
आरोपबल्देवगढ़ नगर के कुल 15 वार्डों में से 13 वार्ड पार्षदों के द्वारा नगर परिषद पर मनमानी एवं भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं समस्त पार्षद नगर परिषद के खिलाफ लामबंद हुए और नगर परिषद कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन के साथ नारेबाजी की पार्षदों के द्वारा बताया गया की नगर में वार्ड पार्षदों से किसी प्रकार से कोई सलाह नहीं ली जाती ना ही उन्हें किसी बात की जानकारी होती है सिर्फ अध्यक्ष और सीएमओ मिलकर मनमाने तरीके से कार्य कर रहे हैं संपूर्ण नगर में वार्डों में सीसी सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसमें घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है बालू की जगह डस्ट लगाई जा रही है कई बार विरोध करने के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ।09 अगस्त को नगर के पार्षदों के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान एवं महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर बैठक का बहिष्कार किया था इसके बाद मंगलवार को सुबह 11:00 बजे एक बार फिर नगर के 13 पार्षद नगर परिषद के खिलाफ लामबंद हुए और नगर परिषद कार्यालय के बाहर नगर परिषद मुर्दाबाद के नारे लगाए जिसमें वार्ड क्रमांक 4 से पार्षद इस्माइल खान के द्वारा बताया गया की नगर में कराये जा रहे विभिन्न कार्यों में गुणवत्ताहीन सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है साथ ही नगर परिषद के कर्मचारी समय पर कार्यालय में नहीं पहुंचते हैं सीएमओ को खरगापुर एवं बल्देवगढ़ का प्रभार सौंपा गया है जिसमें उनके द्वारा लगातार लापरवाही की जाती है ना तो बल्देवगढ़ नगर परिषद कार्यालय में सीएमओ अरविंद तिवारी समय पर पहुंचते हैं ना ही उनका कोई पता रहता है अध्यक्ष और सीएमओ की मिली भगत से समस्त कार्यों में भ्रष्टाचार किया जा रहा है साथ ही वार्ड क्रमांक 14 से महिला वार्ड पार्षद संध्या चौरसिया के द्वारा बताया गया नगर परिषद की बैठकों में जो प्रस्ताव लिखे जाते हैं उनकी सिर्फ मौके पर औपचारिकता पूरी की जाती है और समस्त पार्षदों के हस्ताक्षर करा लिए जाते हैं इसके बाद अपने मनमानी तरीके से अपने नियम अलग से जोड़ दिए जाते हैं जिसकी जानकारी समस्त वार्ड पार्षदों को बाद में पता चलती है । एवं नगर में पूरे महीने में मात्र 10 से 15 दिन ही नलों के माध्यम से सप्लाई की जाती है और नलों के माध्यम से गंदा पानी दिया जा रहा है जिससे समस्त नगरवासियों में आक्रोश है। साथ ही नगर परिषद द्वारा नल सप्लाई का पूरा रुपया जमा कराया जाता है जबकि मात्र 10 से 15दिन ही सप्लाई रहती है।वार्ड क्रमांक 9 भगवान दास कुशवाहा एवं वार्ड क्रमांक 13 नारायणदास सोनी के द्वारा बताया गया कि कई बार सीएमओ एवं नगर परिषद अध्यक्ष से नगर में कराये जा रहे कार्यों की गुणवत्ता में सुधार किए जाने की मांग की लेकिन किसी प्रकार से कोई सुधार नहीं हुआ नगर परिषद द्वारा नगर वासियों से अधिक टैक्स वसूला जा रहा है जिसको कम कराया जाए ताकि लोगों पर अधिक भार ना पड़े। और बताया कि सिर्फ सीएमओ और अध्यक्ष की मनमानी चल रही है जिसका समस्त वार्ड पार्षद विरोध करते हैं समस्त पार्षदों के द्वारा नगर परिषद से 8 अगस्त 2022 से नई परिषद के गठन से आज तक समस्त कार्यों की बिंदुवार जानकारी चाही गईजिसमें नगर के समस्त 15 वार्डों की शीशी सड़क निर्माण कार्यों की जानकारी एवं दुकानों के निर्माण कार्य, संपूर्ण पार्कों के निर्माण की प्रमाणित प्रतिलिपि एवं नल जल योजना की राशि के आय व्यय, सामुदायिक भवन, शादी घर निर्माण,स्टोर रूम में क्रय किए गए सामान के बिल, कार्यालय के ट्रैक्टर,फायर ब्रिगेड, कचरा गाड़ी, टैंकर मरम्मत के बिल वाउचर,नगर परिषद द्वारा निर्मित दुकानों के हितग्राहियों से प्राप्त पूंजी लेनदेन के दस्तावेज, मुक्ति धाम वार्ड क्रमांक 2 में निर्माण कार्य का आए ब्यौरा, साथ ही समस्त निर्माण कार्यों के सर्कुलर की प्रमाणित छाया प्रति समेत 14 बिंदुओं की जानकारी चाही गई जिस पर नगर परिषद सीएमओ अरविंद तिवारी के द्वारा दो दिन में समस्त जानकारी उपलब्ध कराने की बात कहीपार्षदों ने बताया कि यदि जानकारी समय पर नहीं मिलती तो समस्त वार्ड पार्षद आंदोलन के लिए बाध्य होंगे