रमेश शर्मा
टीकमगढ़ जिले के जतारा विकासखंड अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मऊ बुजुर्ग जहां 400 वर्ष पुराने शिवालय मंदिर जिसे 26 एकड़ जमीन शासन से लगी हुई है जिसे पुजारी पूर्वजों का निजी मंदिर बात कर उक्त जमीन हथियाने की जुगाड़ में लगे हुए हैं । यहां हम बता दें कि उक्त मंदिर अति प्राचीन होने के साथ-साथ मंदिर के नाम से शान द्वारा 26 एकड़ जमीन लगी हुई है परंतु मंदिर की दुर्दशा भक्तों से अच्छी नहीं जा रही मंदिर एक पहाड़ी पर स्थित है जहां के लिए ना सीढ़ियां हैं ना ही मंदिर में बैठने के लिए कारगर जगह है जगह-जगह पूरा करकट डाला हुआ है यहां तक की मंदिर की पूजा हेतू बर्तन आदि देखने को नहीं मिले पुजारी महोदय से इस संबंध में चर्चा की गई तो उन्होंने बताया की मंदिर हमारे पूर्वजों का निजी है इसके जीर्णोद्धार हेतु पुजारी द्वारा एक भाजपा नेता को रेवड़ी खिलाकर एक प्रस्ताव तैयार करवा के भोपाल शासन प्रशासन को भिजवाया गया है जिससे मंदिर का करवाया जा सके अब गौर तलव बात तो यह है कि 26 एकड़ जमीन मंदिर के नाम होने से क्या आय नहीं होती है जिससे प्रतिवर्ष कुछ निर्माण कार्य अवश्य कराया जा सकता था परंतु दुर्भाग्य है कि पूजा करने वाले स्वयं की जेब है भर रहे हैं । दबी जवान से अनेक लोगों ने कैमरे पर ना कहते हुए बताया कि यदि शान द्वारा मंदिर का ट्रस्ट बनवा कर सारी व्यवस्थाएं की जाएं प्राचीन शिवालय का संरक्षण होकर 400 वर्ष पुराने मंदिर आवाद बना रह सके । टीकमगढ़ संपादक रमेश शर्मा के साथ अनिल मिश्रा की खास रिपोर्ट