रूपेंद्र चौहान
इंदौर । महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल साइंसेस, इन्दौर में गणेश स्थापना के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । इसके अंतर्गत कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसमें छात्र छात्राओं ने बडे़ ही उत्साह से भाग लेकर प्रथम दिवस पर महाविद्यालय के विभिन्न विभागों की 07 टीम बनाकर मायथोलॉजिकल प्रतियोगिता रखी गई जिसमें बीए विभाग विभाग की टीम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ व द्वितीय वर्ष एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः बीएससी बायो ग्रुप व बीकॉम विभाग की टीम रही । सभी स्थान प्राप्त टीमों को महाविद्यालय की ओर से नगद पुरस्कार दिए गए। इसके अंर्तगत द्वितीय दिवस पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए रंगोली, विनायक स्केच प्रतियोगिता, शो योर टैलेंट प्रतियोगिता रखी गईं है । इन सभी प्रतियोगिताओं का शुभारंभ कालेज के अध्यक्ष डॉ. राम श्रीवास्तव, प्राचार्य डॉ.आनंद निघोझकर, एमबीए निदेशक डॉ. इरा बाफना के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया । इस मौके पर महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष के साथ महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक डॉ. मनोज जोशी, डॉ. मितेश चौधरी , डॉ. दीपक शर्मा, डॉ. पुष्पेंद्र दुबे, डॉ. शीतल भसीन, डॉ. निलेश मंडलोई , प्रो. शिफा गोयल, प्रो. प्रज्ञा पालीवाल , डॉ. गीता सनेजा, डॉ. सुप्रिया बंडी, मौजूद थे। निर्णायक के रूप में प्रो. महिमा जैन, प्रो. प्रवीण शर्मा, डॉ. शैलेश हिरवे थे । प्रतियोगिता का संचालन प्रो. रिचा जोशी के द्वारा किया गया और अंत में आभार डॉ. मनोज जोशी ने माना।