संवाददाता – ढीमरखेड़ा तहसील सोमनाथ कुर्मी पटेल राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100
हरभजन राय जी जिला व्यूरो चीफ कटनी राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100
थाना उमरिया पान के अंतर्गत ग्राम महनेर कॉलोनी में फैला सट्टा का महा जाल जिससे नव निहाल बच्चों पर अत्याधिक असर पड़ रहा है तथा अनैतिक कारोबारियो के हौसले बुलंद हैं खुले आम खिलवाता हुआ नजर आया कोई पाबंदी नहीं पचपेड़ी निवासी रामकेश बर्मन महनेर कॉलोनी से चंद् कदमों की दूरी में थाना लगा हुआ है प्रशासनिक अनदेखी का कारण या अत्यधिक तालमेल फिर भी सट्टा पट्टी के कारोबार पर जरा भी अंकुश नहीं देखा जाय कितने निर्भय तरीके से धड़ल्ले से सट्टा का कारोबार चल रहा है क्या इसकी जानकारी थाना पर होगी या नहीं यह तो नहीं कहा जा सकता लेकिन शायद खबर वायरल होने के बाद थाना प्रभारी जी कुछ एक्शन लेने में कामयाब हो श्री मान पान उमरिया थाना प्रभारी महोदय जी से आग्रह करते हुए अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन जिला कटनी के अध्यक्ष हरभजन राय एवं पदाधिकारियों ने विषेश आग्रह किया है कि ऐसे अनैतिक गतिविधियों के कारोबारियों पर तत्काल शक्ति से अंकुश लगाये जाने की अपेक्षा की है