रिपोर्ट -राजेश विश्वकर्मा
इंदौर शहर के नायता मुंडला में ही रोड पर मृत गौ वंश को फेका जा रहा है यहां के पार्षद कुणाल सोलंकी द्वारा इस और कोई भी कार्रवाही नहीं की जाती है और यहीं के रहने वाले नायता मुंडला के रहवासीयों द्वारा मृत गौ माता को रोड पर ही फेंक दिया जाता गौ माता जब तक जीबित रहती है उसका दूध और अन्य प्रकार के लाभ लिए जाते है और मरने के बाद कुत्तों के लिए गौ माता को रोड पर ही फेंक दिया जाता है यह दृश्य मानवता को शर्मशार करने वाला है यहां रहवासियों द्वारा कचरा भी भारी मात्रा में फेंक दिया जाता है मामला है नायता मुंडला से सनावदिया रोड का जो की नायता मुंडला की सीमा में आता है यहां सनावदिया में भाजपा के सरपंच होने के बाद भी गौ माता के मृत अवस्था के बाद इस प्रकार का हाल होगा जो की काफ़ी निंदनीय है इसके पहले भी पालदा के नाले में गाय माता मृत हो गई थी उनकी मृत देह को पूर्व पार्षद बसंत पारगी के पुत्र अटल पारगी के हस्तक्षेप के बाद गाय माता को नाले से निकालकर सम्मान पूर्वक गड्ढा खोदकर गाढ़ा गया था लेकिन कुछ किलोमीटर के दायरे गौ माता मरने के बाद भी दयनीय हालत में है जो की मानवता को शर्मनाक करने जैसा है यहां के रहवासियों द्वारा पूर्व में भी कितने ही आवेदन पूर्व कलेक्टर इलैयाराज महोदय को दिए गए लेकिन उनके द्वारा भी कोई ठोस कार्रवाही नहीं की गई थी जिसमे उनके द्वारा आवेदन लेने में भी काफ़ी नाटक किए गए थे लेकिन आज भी मामला वहीं का वहीं है आज बारिश का दौर भी है जिसमे मृत मवेसियों से गंभीर बीमारियां होने डर हमेशा ही रहता है माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री डा. मोहन यादव जी हर बार गौ वंश को मरने के बाद रोड पर कुत्तों को नोंचने हेतु छोड़ने वाले गुनहगारो पर जांच बैठकर उचित कार्यवाही की योजना बनाएं जिससे ऐसा कृत्य करने वाले सोचने पर मजबूर हों और आगे किसी भी गौ माता को इस हाल से ना गुजरना पड़े