राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100
कार्यक्रम की शुरुआत 11बजे दीप प्रज्ज्वलित कर एवम महापुरोषो के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया /राष्ट्र गान एवम शक्ति वंदना के पूर्व संस्था के दो दिवंगत सदस्यो को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई
संस्था के अध्यक्ष श्री आर एस बालोदियाजी उपाध्यक्ष श्रीं शांतिलाल सोलंकी जी, उपाध्यक्ष श्रीमती प्रियंका पांडे सोलंकी एवम संचालक श्री लीलाधर चौहान द्वारा मुख्य अतिथि माननीय श्री यशवंत सिंह परमार साहब जिला एवम सत्र न्यायाधीश से.नि का भव्य एवम गरिमाय स्वागत सम्मान साल , साफा
और प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम् संत कबीर सहकारी साख संस्था मर्यादित इंदौर द्वितीय वार्षिक साधारण सभा दिनांक 22/09/2024 रविवार स्थान शख्खर पैलेश, अमितेश नगर* *इंदौर मैं सफलता पूर्वक संपन्न आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री यशवंत सिंह परमार साहब जिला एवम सत्र न्यायाधीश से.नि. के
आतिथ्य मैं कार्यक्रम की शुरुआत 11बजे दीप प्रज्ज्वलित कर एवम महापुरोषो के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया राष्ट्र गान एवम शक्ति वंदना के पूर्व संस्था के दो दिवंगत सदस्यो को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गईं
संस्था के अध्यक्ष श्री आर एस बालोदियाजी उपाध्यक्ष श्रीं शांतिलाल सोलंकी जी, उपाध्यक्ष श्रीमती प्रियंका पांडे सोलंकी एवम संचालक श्री लीलाधर चौहान द्वारा मुख्य अतिथि माननीय श्री यशवंत सिंह परमार साहब जिला एवम सत्र न्यायाधीश से.नि का भव्य एवम गरिमाय स्वागत सम्मान साल , साफा और प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया संस्था के सक्रीय संचालक श्री देवेन्द्र सिंह चौहान द्वारा संस्था की अभूत पूर्व सदस्यता वृद्धि के लिए एवम श्री अंबाराम मालवीय जी को संस्था का लेखा जोखा बहुत कुशलता पूर्वक एवम समर्पण भाव से करने के लिये मुख्य अतिथि द्वारा साल साफा एवम प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया *इसके अलावा विगत माह माननीय मुख्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन द्वार सम्मानित हमारे समाज के नव उद्यमी , फोरेस्ट बर्ड्स लवर्स सोसाइटी के अध्यक्ष श्री संतोष चौहान जी को भी मुख्य अतिथि माननीय श्री यशवंत परमार साहब ने प्रतीक चिन्ह भेंट* *कर सम्मानित किया गया इसके पश्चात संस्था के संचालक मण्डल के सभी संचालक सर्व श्री देवेंद्र चौहान, श्री बालाराम मांगो दिया, श्री गिरधारी लाल परमार , श्रीं लीलाधर चौहान,श्री बद्रीलाल मालवीय, श्री हुकूम चंद कदम, श्री आंबाराम मालवीय , श्री रायसिंह चौहान, श्री कैलाश चौहान, श्री भेरूसिंह मालवीय ,श्री मति रचना परमार एवम श्री प्रवीण मालवीय का संक्षिप्त परिचय हमारी संस्था के उपाध्यक्ष श्रीं शांतिलाल सोलंकी जी ने करवाया* स्वागत समिति के अध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह चौहान जी ने स्वागत भाषण दिया l।श्री रायसिंह चौहनजी ने विगत वर्ष की बैलेंस शीट एवम इस वर्ष की तूलनात्मक जानकारी दी l
इसके पश्चात श्री अंबाराम मालवीय जी ने साधारण सभा मैं सदस्यों के समक्ष 31/03/2024 वित्तीय वर्ष समाप्ती का लेखा जोखा, प्रस्तुत किया गया l संस्था के अध्यक्ष द्वारा सहमती चाही जिसे सभी* *सदस्यों ने ध्वनिमत से पारित कर दिया
साथ मैं 31/03/2024 के समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए अध्यक्ष द्वारा 6%वार्षिक लाभांश की घोषणा की गई* *संचालक श्री लीलाधर चौहान जी ने ऋण प्रक्रिया , संचालक श्री कैलाश चौहान जी ने संस्था से ऋण लेने वाले सदस्यो के लिए इंश्योरेंस की नई स्कीम की जानकारी दी l संचालक मंडल के सदस्यो ने भी अपनी बात रखी उनके नाम श्री भेरूसिंह मालवीय जी, श्री हुकुमचंद कदम जी श्री बद्रीलाल मालवीय जी श्री बालाराम मांगो दिया जी एवम मैडम रचना परमार
आज की साधारण सभा में संस्था के बारे में कई सम्मानीय सदस्यों ने बताया कि संस्था के लिए एक स्थाई कार्यलय की आवश्यकता पर उपस्थित सदस्यों का ध्यान आकर्षित किया गया संस्था के माननीय सदस्यो ने सभा को सम्बोधित किया उनके नाम सर्व श्री के आर ओसवाल , श्री धर्म राज प्रधान ,, श्री अशोक मालविय , श्रीमति वर्षा चौहान, श्री दिनेश मालविया श्री शरद देवरे ,श्री शंकरलाल मालविय बैंगनदा, श्री गणेश सिसोदिया, श्री दशरथ चौहान , अंतिम वक्ता श्री संजय सिसोदिया थे *माननीय श्री शरद देवरे जी ने अपने उधबोधन मैं समाज के नव युवक युवती के रोजगार हेतु शासन की Start up योजना की जानकारी साझा की गई जिसे लोगों द्वारा बहुत सराहा गया संस्था के लोकप्रिय संचालक धार से श्रीं बालाराम। मांगोदियाजी के नेतृत्व मैं राजबली समिति धार टीम द्वारा संत कबीर सहकारी साख संस्था के सभी पधाधिकारियो का मंच पर स्वागत किया गया l उनका समाज के प्रति प्रतिबद्धता बहुत सराहनीय रही
कार्यक्रम के उत्तरार्ध मैं संस्था की उपाध्यक्ष मैडम श्री मति प्रियंका पांडे , संवरक्षक श्री बिहारीलाल , श्री दशरथ तारले के बाद मुख्य अतिथि श्री परमार साहब ने बहुत सारगर्भित उद्बोधन दिया l अंत मैं हमारी संस्था के अध्यक्ष श्री आर एस बालोदिया जी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन मैं संस्था की सम्पूर्ण गतिविधि की जानकारी दी
कार्यक्रम के बाद लगभग 2 .30बजे लंच ब्रेक किया गयाl ठीक 3बजे कबीर भजन गायक कलाकार श्री बोर्दियाजी एवम श्री लाखन सिंह द्वार शानदार भजन प्रस्तुति दी गई* *उपस्थित सभी श्रोता मंत्रमुग्ध हो कर भजन का आनंद 5 बजे तक लेते रहें* *आज के कार्यक्रम मैं बड़ी संख्या में सदस्यो द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया l कार्यक्रम आयोजित करने के लिये सदस्यो ने दिल से आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया l और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका निभाई
यह संस्था आपकी अपनी है आप इसके शेयर होल्डर हो अर्थात आप इसके मालिक हो l सभी ने स्वादिष्ट भोजन व्यवस्था की तारीफ की
आज के सफल कार्यक्रम की आप सभी को बहुत बहुत बधाई,धन्यवाद l। एक छोटी सी कमी नजर आईं हैं , और वो कमी परिस्थिति मूलक थी* l *इसमें संचालक मण्डल ने कोई कोताही नहीं बरती थी l वो अपनी कर्तव्य निष्ठा पर मुस्तेद थे l साधारण सभा मैं 10% सदस्यों कि उपस्थिति* *अनिवार्य होती हैं*, *लेकिन सुबह 10.30 बजे तक वांछित सदस्यो की उपस्थित हाल में नहीं थी l इसलिए नियमानुसार आधा घंटा कार्यक्रम स्थातिग किया गया था l वो आधा घंटा लेट के कारण व्यव्स्था मैं कुछ समय की कमी के कारण हम पूर्व निर्धारित एवम हाल मै उपस्थित आदरणीय वक्ताओं को मंच से अपनी बात कहने का मोका नहीं दे पाए थे* l *लेकिन फिर भी एंकर द्वारा ऊपर लेवल पर बात करके उनको विश्वास में लेकर अंत मैं तीन सदस्यो को अपनी बात संक्षिप्त मैं कहने के लिए अवसर दिया गया था l धार टीम को अधिक वक्त नहीं दे सके उसके लिए संचालक मण्डल खेद व्यक्त करता है l मंच संचालन संस्था के उपाध्यक्ष श्री शांतिलाल सोलंकी एवम संचालक श्री लीलाधर चौहान ने अत्यंत कुशलता से किया गया कार्यक्रम के अन्त में धन्यवाद प्रस्ताव संचालक श्री हुकुम चंद कदम द्वारा रखा गया था