राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100
इंदौर -महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज ने यूटीडी स्पोर्ट्स एसोसिएशन देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर द्वारा आयोजित मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग की अंतर महाविद्यालियिन जिला स्तरीय बैडमिंटन (पुरुष) प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए जीएसीसी, इंदौर को 3-1 से हराकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया । महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज के प्रज्वल मालाकार, अनिकेत यादव, धीरज वर्मा, विशाल वर्मा ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। पुरस्कार वितरण डॉ. सुधीरा चंदेल निर्देशक, शारीरिक शिक्षा, दे.अ.वि.वि. इन्दौर, चयन समिति के सदस्य प्रो. एस. के. यादव, मो. रफी शेख, डॉ. सत्येंद्र शर्मा , डॉ. निलेश मंडलोई के हाथों से हुआ । अतिथि स्वागत श्री राजेश बागोरा, श्री जावेद खान , श्री सत्येंद्र होलकर, श्री प्रतीक निगम ने किया । समारोह का संचालन डॉ. महेन्द्र कुमार मिश्रा ने किया अंत में आभार डॉ. एस. के. यादव ने माना ।