रिपोर्ट राकेश पाटीदार,रास्ट्रीय भारत न्यूज़ 100
गौतमपुरा मप्र।श्री गंगा दास जी स्मृति शिक्षा एवम समाज सेवा समिति गौतमपुरा द्वारा श्री न्यू मॉर्डन कम्प्यूटर ऐज्युकेशन सेंटर में कम्प्यूटर के विद्यार्थियों को कोर्स पूर्ण होने पर टेबलेट का वितरण किया गया। उनको भविष्य में अच्छे कार्यों और उत्कृष्ट डिजिटल भारत की नई पहल का एक कदम उनके उज्वल भविष्य की कामनाओ के साथ शुभकामनायें दी,मुख्य अतिथि शासकीय बालक उच्चतर विद्यालय के प्रचार्य श्री लोकेंद्र हजारी थे। हजारी जी ने अपने उद्बोधन में कहा शिक्षा मुलभुत अधिकार है। एक पड़ी लिखी मार्डन पीढ़ी देश का उज्जल भविष्य है, विचार क्रांति का युग है। अपने अपने विचारों को इंटरनेशनल कैसे किया जाय आधुनिकता से भरे युग में हर वो नई तकनिकी खोज जो वर्तमान में नया भारत बनाने की परिकल्पना को सकारात्मक सन्देश देती है। हमें ऐसे अवसर भावी पीढ़ी के लिए जोड़ने की आवश्कता है।इस अवसर पर लोकेंद्र मौर्य मदन भाटी रविन्द्र शर्मा उपस्थित थे यह जानकारी संस्था के डायरेक्टर जगदीश शर्मा ने दी और छात्रों को टेबलेट वितरण किये गये।और नई बेच की तैयारी को आसान किया कैसे किया जाय टेबलेट से कम्प्यूटर में आसानी से डेटा और इंटरनेट का उपयोग किया जा सकता है.जो काफ़ी सुविधाजनक रहेगा।