रिपोर्ट -राजेश विश्वकर्मा
इंदौर संपूर्ण भारत मे सफाई मे अव्वल रहता है क्यों की यहाँ नगर निगम की टीम एवं सफाई मित्रों द्वारा दिन रात मेहनत का नतीजा है जिससे इंदौर सफाई के साथ इस बारिस के मौसम मे स्वस्थ भी रहें लेकिन इंदौर जैसे साफ एवं स्वच्छ शहर मे फैक्ट्री संचालक द्वारा रोड पर ही फैक्ट्री मे बने टॉयलेट का मल मूत्र रोड पर ही बहा दिया जा रहा मामला है नेमावर रोड पालदा से बायपास के बीच का झोन क्रमांक 19 का उक्त फैक्ट्री नेमावर रोड कलाली के सामने ओयो होटल के पीछे का है जिसके बगल मे कई और फैक्ट्रीयाँ संचालित हो रही है लेकिन फैक्ट्री संचालक महाशय द्वारा ऐसा कृत्य किया जा रहा है एक और प्रशासन द्वारा इस बारिस के मौसम मे हेजे और टाइफाइड जैसी बीमारियों के खिलाफ सफाई की और विशेष ध्यान दिया जा रहा है इस मामले की जानकारी संवादाता महोदय द्वारा झोन क्रमांक के सी एस आई महोदय को अवगत भी करवाया है अब देखना है की नगर निगम इंदौर द्वारा ऐसे फैक्ट्री संचालक के खिलाफ क्या कार्रवाही की जाती है जबकि उक्त फैक्ट्री के सामने ही लेबर रूम के मजदूर रहते है बारिस के मौसम मे ऐसे लोगों द्वारा गंदगी रोड पर बहाना एक मानव जीवन के खिलाफ बेहद घिनौना काम है