नवांकुर संस्था ने स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत किया स्वच्छता संवाद का आयोजन दिनांक 30 सितंबर 2024 को मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड कटनी के सेक्टर क्रमांक 1 के प्रस्फुटन ग्राम हरदुआ के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदुआ में नवांकुर संस्था दृष्टि मानव विकास समिति देवडोंगरा श्री मनीष पाण्डेय, नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति हरदुआ श्री अनिल गौतम, सीएमसीएलडीपी परामर्शदाता श्री अमित कुमार तिवारी, परामर्शदाता श्री विनीत सोंधिया सेक्टर क्रमांक 1, और 2 के समन्वय तथा मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के विकास खण्ड समन्वयक श्री बालमुकुंद मिश्र जी के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियानअंतर्गत स्कूल के छात्रों को श्री बालमुकुंद मिश्र जी ने बताया की स्वभाव एवं संस्कार की स्वच्छता हमारे जीवन में होना आवश्यक हैइस बात पर उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री जी का उदाहरण देते हुए कहा की एक कार्यक्रम के दौरान उनके द्वारा पुस्तक का विमोचन किया गया था जिसका ऊपरी आवरण यहां वहां रखने की अपेक्षा अपने जेब में रख लिया ताकि वह कचरे के रूप में यहां वहां न बिखर जाए, जबकि उनके साथ स्टाफ रहता है जो उसे रैपर या आवरण को ले सकता था, किंतु उनके संस्कार और स्वभाव पूर्व से ऐसे हैं कि किसी भी प्रकार से कहीं भी कचरा ना फैले अर्थात स्वच्छता बनी रहे। इसी क्रम में विद्यालय की प्राचार्य महोदया जी के द्वारा छात्रों को संबोधित करते हुए कहा गया कि जिस प्रकार छात्राएं स्वच्छता को लेकर घर, बाहर, विद्यालय आदि में कार्य कर रही हैं एवं गृहस्थी के कार्य कर रही हैं । उसी प्रकार छात्रों को भी कंधे से कंधा मिलाकर के उन सभी कार्यों को भी सीखना चाहिए जो छात्राएं कर रही हैं श्री मनीष पाण्डेय जी के द्वारा बताया गया कि हम किस प्रकार छोटी-छोटी गतिविधियों के माध्यम से जीवन में स्वच्छता बनाए रख सकते हैं, हम बाहरी स्वच्छता के साथ आंतरिक स्वच्छता पर भी ध्यान दें, यही 2024 स्वच्छता विषय का थीम भी है, जिसमें स्वभाव एवं संस्कार स्वच्छता की बात कही गई है श्री अनिल गौतम जी के द्वारा स्वच्छता को लेकर विद्यालय के छात्र छात्राओं विद्यालय स्टाफ सहित उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई एवं समापन अवसर पर विद्यालय परिवार, छात्र-छात्राओं, परामर्शदाता श्री अमित कुमार तिवारी, श्री विनीत सोंधिया, सीएमसीएलडीपी छात्र श्री छन्नू लाल राय ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कूड़ो के अध्यक्ष शनि यादव का कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आभार प्रकट किया गयाटीकमगढ़ से छन्नू राय की खास रिपोर्ट