राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100
टीकमगढ़ जिले के पलेरा नगर में जिला कलेक्टर एब पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एब जिला संयोजक कमलेश जैन जनजातीय कार्य विभाग के मार्गदर्शन में जिले के सभी अनुसूचित जाति एवं जनजाति छात्रवासो में गुड टच एवं बेड टच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज शासकीय कन्या जूनियर छात्रावास पलेरा में छात्राओं को गुड टच व बैड टच के बारे में जागरूक किया गया।पलेरा थाना प्रभारी मनीष मिश्रा और उनकी महिला टीम ने जूनियर छात्रावास की छात्राओं को बताया कि एक पढ़ी-लिखी नारी अपने अधिकारों को जानती है और वह किसी भी प्रकार के शोषण के विरुद्ध अपनी आवाज उठाने में समर्थ होती है इसलिए आवश्यक है कि प्रत्येक बच्चे को अपने अधिकारों का ज्ञान होना चाहिए ताकि वह इस समाज की बुराइयों से लड़ सके और अपने हक के लिए आवाज उठा सके साथ ही उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को सोशल मीडिया से होने वाले क्राइम से सावधान रहने व साइबर क्राइम से जागरूक रहने की आवश्यकता हैइसके साथ ही विद्यार्थियों को गुड व बैड टच के बारे में जागरूक होना चाहिए उन्हें गुड टच एवं बेड टच के बारे में बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति गलत तरीके से स्पर्श करने की कोशिश करता है तो उसके बारे में अपने परिजनों को बिना संकोच के सारी बात बताएं, क्योंकि यदि वह इसका विरोध नहीं करेंगे,तो वह फिर से उनके साथ गलत हरकत करने की कोशिश करेगा। महिला पुलिस टीम ने बताया कि महिला तथा बच्चों की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग द्वारा 1091 तथा 1098 नंबर जारी किया गया है इस अवसर पर छात्रावास की छात्राओं के अलावा छात्रावास अधीक्षिका रामदेवी एवं अधीक्षका खुशबू सौनी एवं समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहाराष्ट्रीय भारत 100 से संपादक रमेश शर्मा की खास रिपोर्ट