रिपोर्ट मुहम्मद ख्वाजा
कलेक्टर अवधेश शर्मा तथा पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी की उपस्थिति में आज स्थानीय उत्सव भवन टीकमगढ़ में आगामी पर्व/त्यौहार मनाये जाने के संबंध में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी पर्व/त्यौहार मनाये जाने के संबंध में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु चर्चा की गई। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, एएसपी सीताराम ससत्या, अपर कलेक्टर पीएस चौहान, एसडीएम टीकमगढ़ संजय दुबे, नगर पालिका पार्षद, सभी धर्माें के धर्मगुरू सहित संबंधित अधिकारी तथा शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।बैठक में कलेक्टर शर्मा ने पूर्व त्यौहारों/पर्वाें में शासन की गाईड लाईन का पालन करने पर सभी सदस्यों का साधुबाद किया। उन्होंने कहा कि आगामी सभी त्यौहारों/पर्वाें में भी शासन की गाईड लाईन का पालन किया जाये। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से सभी आयोजनों में एम्बुलेंस के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम रहेगी। नगरपालिका की ओर से साफ सफाई, पेयजल की सम्पूर्ण व्यवस्था रहेगी। उन्होंने जिलेवासियों से त्यौहारों/पर्व को सौहार्दपूर्ण एवं परम्परा के अनुरूप मनाने की अपील करते हुए त्यौहारों की अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने सभी से सद्भावना एवं शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने की अपील की।पुलिस अधीक्षक काशवानी ने कहा कि आयोजन समिति द्वारा नियुक्त वॉलनटिअर्स ध्यान रखें कि मूर्ति लाने एवं विसर्जन के दौरान सड़क पर जाम की स्थिति न बनें एवं आम जनता को परेशान नहीं हो। फायर सेफ्टी का भी पालन करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए हर संभव प्रयास सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि आम जन के सहयोग से पर्व के दौरान बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें।एसडीएम टीकमगढ़ ने कहा कि दीपावली पर्व में पटाखे की दुकान संचालक के पास लाईसेंस होना अनिवार्य है। बैठक में उपस्थित शांति समिति के सदस्यों ने भी अपने सुझाव रखे, जिसके संबंध में व्यावहारिक कार्यवाही करने की बात कही गई।।