रिपोर्ट मुहम्मद ख्वाजा
पलेरा:पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी जी के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में महिला संबंधी अपराधो की रोकथाम व जनजागरुकता हेतू चलाए जा रहे विशेष ऑपरेशन के तहत स्कूली छात्राओ को बेड टच एंव गुड टच, ऑपरेशन अभिमन्यू एंव सायबर फ्राड से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। महिलाओ की सुरक्षा के अभियान के अन्तर्गत थाना पलेरा पुलिस द्वारा आज सोमवार को शासकीय मॉडल उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय पलेरा एवं शासकीय महाविद्यालय पलेरा जाकर छात्र-छात्राओं को सायबर सुरक्षा एवं सड़क सुरक्षा/ गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति), गुड टच बेड टच, नशा मुक्ति अभियान आदि के विषय में भी अवगत करवाया गया। मैं हूं अभिमन्यु अभियान से संबंधित पैंपलेट एवं नारी शक्ति कार्ड का वितरण कराया जाकर शासन द्वारा जारी पुत्रवती भव वीडियो फिल्म दिखाई गई ।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पलेरा निरी. मनीष मिश्रा, आर. भास्कर मिश्रा, म.आर. नीतू विश्वकर्मा, म.आर. मोनिका मुवेल की अहम भूमिका रही।।