रिपोर्ट मुहम्मद ख्वाजा
पलेरा:नगर परिषद पलेरा के अध्यक्ष गायत्री विनोद वर्मा ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के लिये 3 आर सिद्वांत के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिलीप पाठक ने रिडयूज, रियूज, रिसाईकल विषय पर नगर के समाज सेवियों, विशेषज्ञो एवं गणमान्य नागरिको एवं स्वसहायता समूह की महिलाओ को आमंत्रित किया। कार्यशाला को स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड एम्बेस्डर एवं पूर्व मुख्य नगर पालिका अधिकारी डी.डी तिवारी ने संबोधित करते हुए बताया कि रिडयूज सिंद्वात के अंतर्गत हमे प्लास्टिक से बनी सामग्री का कम से कम उपयोग करना है। रियूज सिद्वांत के अंतर्गत पुरानी सामग्री के अधिकतम उपयोग को बढावा देना है। जैसे- नेकी की दीवार] कपडा बैंक] थैला बैंक] पुस्तक बैंक] खिलौना बैंक] भोजन बैंक] समाज सेवियो के सहयोग से खोले जावेगें। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि इस प्रयोजन हेतु नगर पालिका परिसर में दुकान कमरा या स्थल उपलब्ध करायेगी तथा इसके संचालन में एनजीओ या स्वसहायता समूहो का सहयोग लिया जायेगा। स्वच्छता ब्राण्ड एम्वेस्डर अभय मोर ने बताया कि रिसाईकिल के अंतर्गत कबाड़ खरीदने वाले घर-घर से सामग्री खरीदते है जो प्लांट के माध्यम से रिसाईकल की जाती है। इसके लिए राष्ट्रीय आजीविका मिशन के माध्यम से एक ईकाई स्थापित की जाएगी स्वसहायता समूह के माध्यम से कपडे के थैले वितरित करना, उपयोग करना आज की आवश्यकता है तथा पॉलीथिन में सामग्री का क्रय-विक्रय एक दण्डनीय अपराध है सहायक नोडल अधिकारी अरूण सोनी ने बताया कि स्व सहायता समूहों को आत्मनिर्भर वार्ड में गीले कचरे से खाद बनाने, होम कम्पोस्टिंग कराने तथा नेकी की दीवार, थैला बैंक, वर्तन बैंक स्थापित करने की जिम्मेदारी दी जायेगी तथा उन्हे उचित पारिश्रमिक दिया जायेगा। इस अवसर पर अभिषेक खरे] वार्ड पार्षद शांति कमलेश अहिरवार एवं स्वसहायता समूह की महिलायें, ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर नगर परिषद के कर्मचारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।।