रमेश शर्मा
टीकमगढ़ जिले में आए दिनों 108 जननी एक्सप्रेस सुर्खियों में बनी रहती है तो कभी 108 गाड़ी से टायर ढोये जाते हैं तो कभी मरीजों से पैसे मांगे जाते हैं ऐसे तमाम आरोप टीकमगढ़ जिले में 108 और जननी एक्सप्रेस पर लगते रहे यहां हम बता दें कि ऐसा ही एक मामला टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ़ 108 एम्बुलेंस गाड़ी का है जिसका नंबर CG04NS2887.यह है ये 108 एंबुलेंस के ड्राइवर द्वारा एंबुलेंस में से डीजल चुराने का वीडियो साफ दिखाई दे रहा है ड्राइवर देवी चरण लोधी बल्देवगढ़ की गाड़ी पर ड्यूटी करता है एंबुलेंस मैं से डीजल निकाला जा रहा है जो कि 108 के टीकमगढ़ के जिला प्रभारी का खासम खास बताया जा रहा है जो की हर महीने एक एम्बुलेंस से 108 जिला प्रभारी को महीने कुछ ना कुछ देता रहता है इसीलिए ड्राइवर देवी चरण लोधी के द्वारा खुलेआम दिनदहाड़े एंबुलेंस में से डीजल चुराया जा रहा है और जिला प्रशासन मोन बना 108 जननी एक्सप्रेस की गलतियां देखता रहता है न जाने कितनी बार इन लोगों की शिकायत है सामने आ रही हैं जिन्हें मीडिया प्रमुखता से दिख रहा है उसके बाद भी सिर्फ ड्राइवर पर ही कार्रवाई होती है जननी एक्सप्रेस 108 के प्रभारी पर कार्रवाई नहीं होती है और ना ही उन पर सीएमएचओ द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है चारों तरफ 108 की शिकायतों का अंबार लगा हुआ है मरीज से पैसे मांगे जाते हैं तो कभी 108 से ट्रांसपोर्ट का काम किया जाता है अब देखना है प्रशासन कब तक जागता है ।