रमेश शर्मा
टीकमगढ़ जिले के खरगापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम गुना में पहुंचकर केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार खटीक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने उप स्वास्थ्य केंद्र की आधारशिला रखते हुए भूमि पूजन कर आधारशिला रखी कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सैकड़ो ग्रामीणों की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी के अनेक कार्यकर्ताओं ने अपने मंत्री को अपने बीच पाकर उनका स्वागत सम्मान करते हुए दिए जाने वाली उप स्वास्थ्य केंद्र की सौगात पर हार्दिक खुशी जताई कार्यक्रम में उपस्थित अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के प्रदेश प्रमुख सचिव राम रतन दीक्षित तथा हरी बाबू शर्मा ने अपने कार्यकर्ताओं समेत केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार खटीक को जतारा नगर के चंदेल कालीन तालाब के संबंध में चर्चा करते हुए ज्ञापन दिया जिसको देखते हुए केंद्रीय मंत्री ने कलेक्टर टीकमगढ़ को तुरंत इस दिशा में प्रभावी कदम उठाते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए ।स्मरणीय रहे इस संबंध में पूर्व में भी केंद्रीय मंत्री ने एक पत्र जारी करते हुए कलेक्टर को लिखा था परंतु अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया डॉ वीरेंद्र कुमार ने तुरंत स्कूलों की समस्या को समझते हुए पुनः कलेक्टर से प्रभावी कदम तुरंत उठाने को लिखा है अब देखना होगा की चंदेल कालीन तालाब जिसकी अपेक्षा सिंचाई विभाग लंबे समय से करते हुए अनदेखी कर जिसकी साफ सफाई तक नहीं कराई गई और पिछले 5 वर्षों से यह तालाब मैं पानी की आवक ना होने से खाली पड़ा हुआ है इस क्षेत्र के किसानों ने भी अपने लोकप्रिय मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक तथा जिला प्रशासन से तुरंत प्रभावी कदम उठाए जाने की अपेक्षा की है ।