मोहम्मद ख़्वाजा
लोधी क्रांति सेना ने मनाया दशहरा मिलन जिला अध्यक्ष हुए सम्मिलितग्राम पंचायत कुड़याला में दशहरा मनाया गया जिसमे उपस्थित टीकमगढ़ जिला अध्यक्ष मुलायम सिंह लोधी ,सीता राम लोधी, काशीराम लोधी, खिलन लोधी, चतुर रैकवार, कलू, खिलन लोधी जी बाकी सभी साथी उपस्थित हुए दशहरा को घर- घर जाकर मनाया गया जिला लोधी क्रांति सेना अध्यक्ष टीकमगढ़ ने कहा कि हम सभी लोगो को एक साथ रहना चाहिए और कहा गया की पुरानी बुरारियों को भुलाकर हम सभी लोगो को आगे बड़ना है और हम सभी एक बात को सहन करके चलगे तो कभी हम सभी के बीच कभी बुराई पैदा नही होगी हम सभी लोगो को शिक्षा पर विशेष ध्यान देना पड़ेगा जब तक शिक्षित नहीं होगे तब तक हम आगे नहीं बड़ पाएंगे और हम सभी लोगो को नसे से दूर रहना चाहिए सभी साथी मित्रगढ़ दशहरा मिलन में उपस्थित रहे