देवी पंडाल के पास बोरी में पक्षी का मांस मिलने से बनी तनावपूर्ण स्थिति, पुलिस ने कराया मामला शांत टीकमगढ़ शहर में उस समय तनाव की स्थिति बन गई जब देवी पंडाल के पास एक प्लास्टिक की बोरी में एक पक्षी का मांस देखा गया जिसके बाद तनावपूर्ण स्थिति बनने लगी और जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची उनके द्वारा उस बोरी को जप्त किया गया साथ ही इस मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई इस मामले की गंभीरता को समझते हुए उनके द्वारा पब्लिक को उचित कार्रवाई का भरोसा देकर मामले को शांत कराया गया साथ उक्त स्थान को फायर बिग्रेड के माध्यम से पानी डलवा कर साफ कराया गया तव कही मामला शांत हुआ यहां हम बता दें कि उसी समय मौके पर बजरंग दल के जिला संयोजक नीलेश पहुंचे और उनके द्वारा भी पुलिस की सूझबूझ की तारीफ़ की गई की उनके द्वारा मामला शांत कर दिया गया साथ ही उनके द्वारा मांग की गई है कि नवरात्रि के समय तक मांस मछली की दुकान बंद रखी जाए प्रशासन कार्यवाही नहीं करता है, तो बजरंग दल आगे कार्रवाई के लिए बाध्य होगा आपको बता दें यह मामला टीकमगढ़ नगर के मामोन दरवाजा स्थित देवी पंडाल का है जहां पर तकरीबन 7:00 बजे एक टू व्हीलर गाड़ी से एक बोरी घसटते हुई देवी पंडाल के पास छूट गई इसके बाद उस बोरी में देखा गया तो एक पक्षी का मांस दिखाई दिया उसके बाद सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर मामले को समझा और तत्काल कार्यवाही के आदेश दे दिए गए हैं और मामले की जांच की जा रही है आप सीसी टीवी वीडियो में देख रहे हैं किस तरह बह बोरी गाड़ी घसटते हुऐ बहा पहुंची फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और शहर शांतिपूर्ण माहौल बनाया है । टीकमगढ़ से संपादक महोदय रमेश शर्मा की खास रिपोर्ट