रिपोर्ट मुहम्मद ख्वाजा
टीकमगढ़: कलेक्टर अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल की बैठक आयोजित की गई। सीएम हेल्पलाइन के लम्बित शिकायतों की समीक्षा विभागवार की गई। उन्होंने निर्देशित किया कि कोई भी शिकायत अनटेंटेड नहीं हो यह सुनिश्चित करें अन्यथा कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। उन्होंने निर्देशित किया कि 50 दिवस, 100 दिवस से अधिक लम्बित शिकायतों के शीघ्र निराकरण करायंे। उन्होंने कहा कि एनआईसी के द्वारा विकसित एआई टूल के माध्यम से चिन्हित अधिक लम्बित शिकायतों के निराकरण हेतु विभागों द्वारा सीएम हेल्पलाइन कैम्प आयोजित किये जायें। उन्होंने समाधान ऑनलाइन के चयनित एट्रीव्यूट पर विस्तार से समीक्षा की। तत्पश्चात उन्होंने माननीय न्यायालय के कंटेम्प्ट केसों की समीक्षा की गई, जिसके तहत समय पर कम्पाइल रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने सभी विभागों में टेबल इंस्पेक्शन करने के निर्देश दिए।बैठक में कलेक्टर शर्मा ने निर्देशित किया कि सभी नगरीय निकाय दीवाली से पूर्व ही सम्पूर्ण व्यवस्था रखें, जिसमें पटाखे की दुकानों के स्थान चयन और दुकानों के आगे चूना डलवायें। साथ ही फ़ायर बिग्रेड का पुख्ता इतंजाम करें। उन्होंने निर्देशित किया कि नियत दुकानों के अलावा पटाखा कहीं विक्रय नहीं होना चाहिये, विस्पोटक नियमों का सख्ती से पालन कराना सुनिश्चित करायें। इस हेतु उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को पटाखों के स्थलों का निरीक्षण करने और सुरक्षात्मक उपाय कराने के निर्देश दिए। सभी अधिकारी दीवाली की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं हेतु जीरो टॉलरेंस पालिसी पर कार्य करें। दीवाली के उत्सव हेतु सभी अधिकारी जिले की पिछड़ी बस्ती में जाकर दीवाली मनायेंगे और मिठाई,फल वितरण करेंगे।कलेक्टर शर्मा ने निर्देशित किया कि मिट्टी शिल्पकलाकारों के घर जाकर भी सेवा कार्य किया जाये, जिसमें भी मिठाई, फल वितरित कर साथ में अधिकारी दीवाली मनाएंगे। उन्होंने कहा कि दीवाली के उपरांत गोवर्धन पूजन जिले में गरिमामय रूप से आयोजन किया जाएगा, जिसमे जनप्रतिनिधि औऱ प्रशासनिक अमला गौशालाओं में जाकर गौ पूजन करेंगे। उन्होंने निर्देशित किया कि स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा बनायें गए प्रोडक्ट विक्रय पॉइंट स्थापित करायें। उन्होंने निर्देशित किया कि सॉइल लेब के द्वारा सॉइल हेल्थ चेक कर सॉइल हेल्थ कार्ड जारी किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें।बैठक में कलेक्टर शर्मा ने निर्देशित किया कि बीज निगम के द्वारा सीड सर्टिफिकेशन कराने हेतु कार्यवाही करें। जिले के विभिन्न विभागों के स्वरोजगार योजनाओ के ऋण प्रकरण बैंक में प्रस्तुत कर वितरण करायंे। उन्होंने कहा कि डेंगू के सम्बंध में जीरो टॉलरेंस अपनाना है चिन्हित स्थानों में फॉगिंग के साथ-साथ लोगों को जागरूक करना हैं। उन्होंने निर्देशित किया कि राशन वितरण हेतु सभी पीडीएस दुकानदारों की बैठक आयोजित करें और समय पर राशन वितरित कराना सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि उर्वरक वितरण हेतु कार्ययोजना बनाये जिले में मांग अनुसार खाद रहे, यह सुनिश्चित करें। तत्पश्चात उन्होंने कहा कि उर्वरक विक्रय हेतु हेल्प डेस्क बनाये ताकि कृषकों को आसानी हों। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ नवीत कुमार धुर्वे, अपर कलेक्टर पीएस चौहान, एसडीएम टीकमगढ़ संजय कुमार दुबे, एसडीएम जतारा शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम बल्देवगढ़ भारती देवी मिश्रा, डिटी कलेक्टर दीपाश्री गुप्ता, जीएमडीआईसी राजशेखर पांडे,उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण आरके पस्तोर, सीएमएचओ डॉ. शोभाराम रोशन, सहायक संचालक पिछड़ावर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग अपूर्वा जैन, जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी रामबाबू गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।।
नियत दुकानों के अलावा पटाखा कहीं विक्रय नहीं हो//गोवर्धन पूजन के दिन गौशालाओं में गरिमामय गौ पूजन करायें//कलेक्टर ने टीएल की बैठक में दिये निर्देश
राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100 आम आदमी की आवाज़, न्याय की पुकार, राष्ट्र हित में समर्पित
Leave a comment