रिपोर्ट -राजेश विश्वकर्मा राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100
इंदौर शहर के मां नर्मदा शिप्रा संगम स्थल पर छठ पूजा का आयोजन उत्तर भारत के नागरिकों द्वारा किया गया इस आयोजन में सिल्वर स्प्रिंग फेस 2 के रहवासी,कालिंदी कुंज, और भी इंदौर शहर के निवासी पहुंचे छठ पूजा करने पहुंचे यहां निमेष तिवारी जी, सुष्मा तिवारी जी, रंजीत ओझा जी, नीतू ओझा जी आदि सदस्यों की मौजूदगी रही जिसमे गुरुवार शाम को अस्त होते हुए सूर्य भगवान को अर्ध्य दिया गया और शुक्रवार सुबह सूरज की पहली किरण के साथ भगवान सूर्य भगवान की पूजा के साथ छठी माता की पूजा अर्चना की गई एवं घर परिवार पर माँ की कृपा रहें ऐसा आशीर्वाद प्राप्त किया गया तिवारी परिवार द्वारा बताया गया है कि , छठ माता संतान की रक्षा करने वाली देवी होती हैं, इस कारण संतान के सौभाग्य, लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए छठ पूजा का व्रत किया जाता है. मान्यताओं के अनुसार, बिहार में देवी सीता, कुंती और द्रौपदी ने भी छठ पूजा का व्रत किया था और इस व्रत के प्रभाव से उनके जीवन के कष्ट दूर हो गए थे.और इसी परंपरा के अनुरूप संपूर्ण भारत भारत एवं देश विदेश में आपने अपनी सुविधाओं के अनुसार छठ पूजा का आयोजन किया जाता है आज हमारे द्वारा इंदौर शहर के मां नर्मदा शिप्रा संगम स्थल पर छठ माता का पूजन किया गया है यहां पर हमें उज्जैनी में घाट बने हुए और सुविधाओं को देखकर बहुत ही आनंद का अनुभव हुआ है अगले साल हमारा प्रशासन से आग्रह रहेगा की छठ पूजा के दिन सुबह से ही यहां का पानी चालू कर दिया जावे, जिससे यहां ताजा पानी मिलेगा और हमें छठ माता क़ी पूजा करने में किसी भी प्रकार क़ी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा और तालाबों से अच्छा पानी यहां मिलेगा, क्यों क़ी यहां उज्जैनी घाट पर माँ नर्मदा का ताज़ा जल और शिप्रा माँ दोनों का संगम स्थली होने से देवभूमि सा प्रतीत होता है
उज्जैनी माँ नर्मदा शिप्रा संगम स्थल में संपन्न हुआ छठ पूजा का आयोजन
राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100 आम आदमी की आवाज़, न्याय की पुकार, राष्ट्र हित में समर्पित
Leave a comment