धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर हर्षाेल्लास से मनाया गया जनजातीय गौरव दिवस
रिपोर्ट मुहम्मद ख्वाजा
बल्देवगढ़:ग्राम पंचायत मलगुंवा में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित,धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज बल्देवगढ़ विकासखंड की ग्राम पंचायत मलगुंवा में जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भगवान विरसा मुंडा जी के चित्र पर माल्यार्पणकर एवं दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इस दौरान राज्यपाल मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्यआतिथ्य में शहडोल जिले में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा भगवान बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर शहडोल जिले में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस समारोह में वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया गया।ग्राम मलगुंवा में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुये श्री अमित नुना ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए गौरव का दिन है। भगवान बिरसा मुंडा ने पच्चीस वर्ष की ज़िंदगी में देश की आज़ादी के लिए अभूतपूर्व योगदान दिया। उन्होने तत्कालीन समाज की अनेक बुराइयों के विरुद्ध भी सफ़लतापूर्वक कार्य किया। उनका गौरवपूर्ण इतिहास हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित जनपद पंचायत बल्देवगढ़ अध्यक्ष उज्जवला सिंह, विवेक चतुर्वेदी सहित अतिथियों द्वारा भगवान विरसा मुंडा के विचारों एवं जनजाति कल्याण, देश और समाज के हित में उनके योगदान पर अभिभाषण दिया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं।
कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न विभाग द्वारा अपने स्टाल लगाए गए जिसमें कार्यक्रम में आए हुए नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही आयुष विभाग द्वारा स्टॉल एवं शिविर का आयोजन कर चिकित्सकीय परामर्श निःशुल्क चिकित्सा कर औषधियां वितरित की गईं। कार्यक्रम के समापन में जनजाति कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित स्वरोजगार योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभों वितरण किया गया।
इस अवसर पर विवेक चतुर्वेदी, अन्य जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत सीईओ नवीत कुमार धुर्वे, एसडीएम बल्देवगढ़ भारती देवी मिश्रा, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग कमलेश जैन, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग आरके पस्तोर सहित संबंधित अधिकारी तथा छात्र-छात्राएं तथा बड़ी स्थानीयजन उपस्थित रहे।।
भगवान बिरसा मुंडा का गौरवपूर्ण इतिहास हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत: अमित नुना
राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100 आम आदमी की आवाज़, न्याय की पुकार, राष्ट्र हित में समर्पित
Leave a comment