मोहम्मद ख़्वाजा
खिरिया चोकी में आयोजित हुआ जन संवाद, एसपी ग्रामीणों से हुए रूबरू
नशा मुक्ति और साइबर अपराधों को लेकर ग्रामीणों को किया जागरूक
टीकमगढ़ – आज खिरिया चौकी में जन चेतना/ जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया ! जिसमे जिले के पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई एसडीओपी राहुल कटरे, कोतवाली प्रभारी पंकज शर्मा, खिरिया चौकी प्रभारी वीरेंद्र परस्ते कार्यक्रम में उपस्थित थे ! जंहा एसपी ने ग्रामीणों से मुलाकात कर भयमुक्त वातावरण निर्मित करने की बात कही, साथ ही उन्होंने कहा कि समाज मे भय और दहशत करने बालो सहित अवैध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों को नही बख्शा जाएगा, चाहे वह कोई भी व्यक्ति क्यो न हो ! व्यक्ति ओर समाज को न्याय दिलाना पुलिस की प्राथमिकता है, जिसको लेकर गांव- गांव और कस्बो में जागरूकता शिविर ओर जन संवाद किया जा रहा है ! मनोहर सिंह मंडलोई ने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को नशे की लत से दूर करने के लिए नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है, जिसके माध्यम से लोगो को नशे से दूर किया जा सके, क्योंकि नशे की लत के कारण कई घर-परिवार बर्बाद हुए है, साथ ही नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों की जानकारी पुलिस को दे, जिससे समय पर उन व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की जा सके ! साथ ही उन्होंने बढ़ते साइवर अपराधों की जानकारी दी, उन्होंने कहा कि आजकल सबसे ज्यादा लोग साइवर क्राइम का शिकार हो रहे है, जिससे लोग बचे, किसी को भी अपना ओटीपी शेयर नही करे! चौकी मैन रोड पर होने के कारण यातायात व्यबस्था बनाने के निर्देश दिए है ! साथ ही उन्होंने कहा कि शराब किसी भी कीमत पर क्षेत्र में बिकनी नही चाहिए, जुआ किसी भी कीमत न हो नही तो संबंधित चौकी ओर थाना प्रभारी पर कार्यवाही होगी ! इस दौरान आरक्षक संजीव यादव, आरक्षक अरविंद, आरक्षक संतोष सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे !