रिपोर्ट राकेश पाटीदार
देपालपुर मप्र
16 दिसंबर को इंदौर से दक्षिण दर्शन यात्रा के लिए रवाना हुई ट्रेन, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन
तिरुपति बालाजी मंदिर –
तीर्थयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों के दर्शन करवाने के लिए इंदौर से विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इसे भारत गौरव पर्यटक ट्रेन कहा जाता है।
16 दिसंबर को रवाना हुई
तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन 16 दिसंबर को इंदौर से रवाना होगी। ट्रेन इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, रानी कमलापति, इटारसी, बैतूल व नागपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी। 9 रात व 10 दिन की इस यात्रा में तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी व त्रिवेन्द्रम के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।