रिपोर्ट -राजेश विश्वकर्मा
इंदौर शहर के प्रधानमंत्री आवास योजना के पलाश परिसर 1 औऱ पलाश परिसर 2 के निवासियों द्वारा आवास योजना में अधूरे कार्यों एवं वर्तमान में आ रही समस्याओं से राऊ विधानसभा के विधायक महोदय मधु वर्मा जी को उनके निवास पर जाकर अवगत करवाया है जिसमे आवास योजना के निर्माण के दौरान नगर निगम द्वारा किसी भी प्रकार की सुरक्षा की दृस्टि से कोई भी कार्य नहीं किया गया है, जिससे यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, परिसर में किसी भी प्रकार की बाउंड्री वाल का निर्माण नहीं किया गया है, जो कि सुरक्षा की दृस्टि से अती आवश्यक है इसके अलावा एजेंसी के द्वारा कैमरे एवं फायर सुरक्षा के जो उपकरण इत्यादि लगाए गए है वह भी मानक स्तर के ना होने से अक्सर खराब हो जाते है, यहां के जितने ब्लाकों की लिफ्ट है हमेसा कुछ ना कुछ तकनिकी कारणों से खराब होती रहती है जिससे यहां के वृद्ध जन को ऊपर निचे जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है, एवं यहां जो बैकअप लाइट के लिए डीजी सेट लगे हुए है अधिकतर समय कार्यशील नहीं रहते है मेंटेनस देने के बाद भी एजेंसियो का कार्य स्तरहीन है इसके अलावा डीबीएल कंपनी जिन्होंने आवास योजनाओं का निर्माण किया है उन दोनों कंपनियों में हमेशा तकरार के कारण रहवासियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ता है इसके अलावा क्लब हॉउस का लाभ रहवासी नहीं ले पा रहें है, स्वास्थ्य संबंधित संजीवनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी किसी बड़े अधिकारी के इंतजार में उद्घाटन के इंतजार में बंद पड़ा हुआ है