रिपोर्टर_ जितेन्द्र अग्निहोत्री के साथ शिवम शुक्ला की खास रिपोर्ट
जिला सतना सतना कुशाभाऊ ठाकरे मंडल की उपाध्यक्ष एवं स्वच्छ भारत मिशन संगठन की प्रदेश सदस्य मधु वाल्मीकि ने संतोषी माता मंदिर प्रांगण में छायादार फलदार वृक्ष लगाकर अपने जन्मदिन उपलक्ष पर इष्ट मित्रों एवं युवा भाईयो के साथ में 51 पेड वृक्षारोपण किया गरीब तथा असहाय व्यक्तियों को फल वितरण किया गया श्री वाल्मीकि ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जागरूकता अभियान के विषय में एक पेड़ मां के नाम के संबंधित जानकारी दी और मधु वाल्मीकि ने कहा की वृक्षारोपण से तात्पर वर्षों के विकास के लिए पौधो को लगाना और हरियाली को फैलाना है, पर्यावरण को बेहतर बनाने में वृक्ष और पौधे मदद करते हैं,यह हवा को शुद्ध करते हैं,और पानी को संरक्षित करते हैं,इत्यादि तरीकों से समग्र पर्यावरण को लाभ पहुंचाते हैं, अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में वृक्षारोपण मदद करता है,पेड़ पक्षियों के साथ-साथ कई जानवरों के लिए भी एक आवास के रूप में सहायता करते है,पृथ्वी परिस्थिति संतुलन बनाए रखने के लिए वन अत्यंत महत्वपूर्ण है,और हमें अधिक से अधिक पेड़ लगानी चाहिए,ताकि पेड़ हमें दुनिया की सबसे अमूल चीज देते हैं,जो ऑक्सीजन है,हर साल लगभग 15 बिलियन पेड़ों को काटा जाता है, जो की एक बहुत ही बड़ा नंबर है,पेड़ की वजह से ही हम बारिश का पानी देख पाते हैं,और इन्हीं की वजह से हमें पानी की कमी महसूस नहीं होती है,श्री वाल्मीकि ने आगे भी कहा पेड़ केवल इंसानों को ही नहीं बल्कि पक्षियों को भी सहारा देते हैं,खाने से लेकर रहना तक का इंतजाम पक्षी पेड़ पर ही करते हैं,वृक्ष पृथ्वी का तापमान का संतुलन बनाने में भी मदद करते वृक्षारोपण एक बड़े लेवल पर किया जाता है,ताकि वनों को बढ़ावा दे सके दुनिया में सबसे पहले पेड़ों का ही जन्म हुआ था मधु वाल्मीकि जी ने वृक्षारोपण को लेकर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रमुख लोग उपस्थित थे
मंडल अध्यक्ष अभिषेक दत्त पांडेय, महामंत्री,अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र तिवारी,केशव भाई,संजीव गुप्ता,सुमित बाल्मीकि,शिवा पटेल, छोटे साकेत,भारती जाटव,अजय जाटव,राजेश सूर्यवंशी,शिखा शुक्ला,आनंद तिवारी,दीनदयाल उपाध्यक्ष के मंडल उपाध्यक्ष प्रियंक त्रिपाठी,पत्रकार एवं समाज सेविका सेजल राजक, नागेंद्र द्विवेदी,नरेश जी करूणा तिवारी,सीलम सैनी,सुनील बाल्मिक,विमलेश शोनी,संजय गुप्ता,अंकित शिवम शुक्ला,तथा जय बजरंग सेना के पदाधिकारी ने और पिछड़ा वर्ग के कार्यकर्ता एवं आदि व्यक्ति उपस्थित थे।