, सोमनाथ कुर्मी पटेल तहसील ढीमरखेड़ा जिला कटनी मध्य प्रदेश से खास रिपोर्ट
माननीय कलेक्टर महोदय जी पाइपलाइन का जो कार्य चल रहा है इसकी जांच कराया जाएभ्रष्टाचार भ्रष्टाचार चरण सीमा के पार ग्राम पंचायत महनेर में प्रधानमंत्री नल जल योजना के तहत हर घर नल पानी पहुंचाने का उद्देश्य माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में जो की ग्राम पंचायत महनेर में नल जल पाइपलाइन का जो कार्य किया जा रहा है ठेकेदार द्वारा जो पाइप लाइन डाली जा रही आधे फीट ठेकेदार मे बोलने पर जो कार्य कर रहे हैं वह बोल रहे हैं की पाइपलाइन इतनी में ही डालती है आपको जहां शिकायत करना हो तो कर दो जो करना हो कर लीजिए में माननीय पी एच पी अधिकारी एवं इंजीनियर साहब जी कोई का ध्यान पाइपलाइन डालने पर रही है इसमें कोई का ध्यान नहीं है पाइपलाइन की जांच की जाए एवं कड़ी कार्रवाई की जाए पूरे गांव की जांच की जाए ठेकेदार एवं अधिकारियों की मिली भगत से कार्य किया जा रहा है ऐसे भ्रष्ट ठेकेदार के ऊपर बड़ी कार्यवाही की जाए एवं कार्य को सुधारा जाए पाइपलाइन खुदाई के दौरान शासकीय कूड़ा दान आंगनवाड़ी क्रमांक 2 ट्रांसफार्मर 25 के बाजू में शासकीय भूमि में कूड़ादन को जेसीबी द्वारा तोड़ा गया जो रास्ते के बहुत साइड में है खुदाई के दौरान कोई भी कूड़ेदान से दिक्कत परेशानी नहीं थी उसके बावजूद भी जेसीबी द्वारा तोडा गया जो ठेकेदार द्वारा पाइपलाइन का जो कार्य कर रहे ठेकेदार जी से बोला गया तो बोल रहे हैं कि हम जल्द से जल्द बनवा देंगे जो कि आज तक बना नहीं है टूटा हुआ है अवगत कराने के बावजूद भी शासकीय संपत्ति को छती ग्रस्त पहुंचाई ऐसे ठेकेदार के ऊपर कानूनी कार्यवाही एवं दंडनीय अपराध हैखुदाई के दौरान बड़े-बड़े पत्थर रोड पर पड़े हुए हैं आने-जाने में परेशानी का सामना पड़ रहा है वाहनों को आने-जाने में परेशानी हो रही है सफाई नहीं की जा रही है