रिपोर्ट रुपेन्द्र सिंह चौहान
इंदौर जिले के समस्त ग्रामों एवं जनपद पंचायतों में समूह एवं लाड़ली बहना सम्मेलन का आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा अनुरूप उक्त आयोजन में समूह सदस्यों द्वारा जनप्रतिनिधियों को रक्षा सूत्र बांधकर राखी उत्सव भी मनाया गया । कार्यक्रम के दौरान विभिन्न ग्रामों में समूह सदस्यों द्वारा जिला श्योपुर में आयोजित मुख्यमंत्री डॉ.यादव के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा और सुना गया। ग्राम सुलखेड़ी में समूह की दीदीयों ने मंत्री श्री तुलसी सिलावट एवं अन्य जनप्रतिनिधिगणों को रक्षा सूत्र बांधे। विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों को सीसीएल स्वीकृति-पत्रों का वितरण किया गया। विकासखंड देपालपुर का मुख्य कार्यक्रम ग्राम माचल में जनपद अध्यक्ष व अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ । ग्राम खुड़ैल में आयोजित कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्री कान्हा सिसोदिया को समूह की दीदीयों ने रक्षासूत्र बांधा। कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में समूह से जुड़ी दीदीयाँ, लाड़ली बहनाएँ,गणमान्यजन, अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।