रिपोर्ट -राजेश विश्वकर्मा
गुना कलेक्टर महोदय एवं कमिश्नर महोदय द्वारा प्रत्येक मंगलवार जन सुनबाई में प्रत्येक ग्रामीण की समस्याएं देखि औऱ तत्काल भ्र्स्ट अधिकारीयों पर कार्रवाही की जा रही है इसी जनसुनवाई में ग्राम गोरयाखेड़ा के किसान बाबूलाल जी द्वारा इनकी कृषि भूमि में दबंगो द्वारा मकान निर्माण कर लिए जाने औऱ उक्त मकान को तुड़वाकर कृषि ज़मीन मुक्त करवाने हेतु आवेदन देने पर गुना के कलेक्टर महोदय एवं कमीशनर महोदय द्वारा इनकी समस्या जानी फिर तहसील में जाने का कहा गया गया जिसमे तहसीलदार द्वारा किसान को कलेक्टर महोदय एवं कमिश्नर महोदय के आदेशों के खिलाफ जाकर इनको कहा गया कि तेरा काम अब गुना के कलेक्टर औऱ कमिश्नर ही करेंगे औऱ उनका मोबाइल भी फेंक कर उनको भगा दिया गया जिसके बाद किसान पिछले हप्ते दुबारा कलेक्टर जनसुनवाई में गए इस बार किसान द्वारा 100 रूपये के स्टाँप पर आवेदन लिखवाकर दिया जिसकी कलेक्टर महोदय द्वारा रिसिविंग देने के पश्चात दुबारा तहसीलदार औऱ कुंभराज थाना प्रभारी नीरज राणा को देने का कहा औऱ कार्रवाही हेतु निर्देश दिए गए आवेदक किसान फिर तहसीलदार के पार उक्त कलेक्टर महोदय का आवेदन की रिसिविंग की प्रति देने पहुंचे तब कुंभराज तहसीलदार द्वारा भी किसान को बेइज्जत किया गया औऱ धमकाया गया की हमारी झूटी शिकायत करता है औऱ तहसील से भगा दिया गया उसके पश्चात उक्त किसान थाना प्रभारी नीरज राणा को उक्त आवेदन की प्रति देने औऱ गुना के कमिश्नर महोदय से बात करने का कहा गया तब श्री मान जी थाना प्रभारी नीरज राणा जी ने किसान की गलियां बक कर स्वागत किया औऱ केबिन में बेहद गन्दी गन्दी गलियां बकी जब की किसान ग्राम गोरयाखेड़ा के मंदिर के पुजारी भी है औऱ प्रत्येक सोमबार को हजारों की संख्या में भक्त उक्त मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचते है औऱ आशीर्वाद प्राप्त करते है लेकिन थाना प्रभारी नीरज राणा ने ऐसी हरकत कर के अपने परिचय दिया है आवेदक के साथ किस प्रकार का वर्ताव करना है श्री मान जी यह शायद भूल चुके जो अपने कर्मो से मानवता को शर्मशार करते है औऱ उच्च अधिकारीयों के आदेशों की अवहेलना करते है जब की उक्त किसान कितने ही सालों से उक्त कृषि भूमि से कब्ज़ा मुक्त करवाने की आस लगाएं बैठे है लेकिन तहसीलदार से लेकर थाना तक भ्र्स्ट अधिकारी बैठे हुए है इस मामले की जांच अब अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के द्वारा देखा जा रहा है औऱ दोषियों के बिरुद्द उच्च अधिकारीयों से कार्रवाही की मान की जाएगी