राष्ट्रीय भारत news 100
अधिकारी व सप्लायर की मिलीभगत से नगरपरिषद में चल रहा भ्रष्टाचार का बड़ा खेल
बगैर दर स्वीकृति का हुआ माल सप्लाई
सामग्री आने के पहले अग्रिम भुगतान
कुक्षी – धार जिले की कुक्षी नगर परिषद में हाल ही में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है सामग्री सप्लाई को लेकर नियमों को ताक में रखकर अधिकारी और सप्लायर की मिली भगत से नगर परिषद में बड़ा खेल चल रहा है हाल ही में पीआईसी द्वारा तीन ट्राली क्रय किए जाने की प्रस्ताव रखा गया किन्तु जिम्मेदार अधिकारी ने कूटरचित रूप से कागजों में अदला-बदली कर पांच ट्राली क्रय का आदेश निकाला गया वहीं बाजार मूल्य से कहीं अधिक मूल्य पर अपने चेहते विशेष सप्लायर को क्रय आदेश दिया गया एक ट्राली का मूल्य 3 लाख 55 हजार कुल 5 ट्राली का मूल्य 17 लाख 75 हजार में गुपचुप तरीके से खरीदीं गई साथ ही बगैर दर स्वीकृति के क्रय आदेश देना और सामग्री आने से पहले अग्रिम भुगतान करना कहीं न कहीं भ्रष्टाचार की बू दिखाई दे रही है इस कार्यशैली के चलते सत्ताधारी पार्षदों में भारी नाराजगी दिखाई दे रही हैनगर परिषद के निर्माण समिति अध्यक्ष श्री संजय सिर्वी ने यहां आरोप लगाते हुए बताया कि खरीदी प्रक्रिया से जो ट्राली नगर परिषद को प्राप्त हुई ना तो उसकी दर स्वीकृत करवाया गया ,सप्लायर द्वारा मनमाफिक राशि लगा दी गयी वो भी जरूरत से अधिक राशि और मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा उसका भुगतान भी कर दिया गया जबकि जो ट्राली प्राप्त हुई है घटिया किस्म की है जो नगर में संचालन योग्य भी नही है ।पार्षद संजय सिर्वी ने इसी विषय को लेकर मुख्य नगर परिषद अधिकारी श्री कानूनगो को पत्र देकर पूर्ण जानकारी की मांग की एवं घटिया खरीदी को लेकर अतिशीघ्र उच्च स्तरीय जांच की मांग की।