रिपोर्ट राकेश पाटीदार दबंग केसरी न्यूज़ गौतमपुरा
10000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया गौतमपुरा पटवारी अनिल सिसोदिया
इंदौर संभागीय लोकायुक्त की सयुक्त कार्यवाही और इंदौर एस पी के निर्देशानुसार पर गौतमपुरा में छापा,,पदस्थ पटवारी अनिल सिसोदिया की बहुत शिकायते आ रही थीं संभागीय अधिकारी द्वारा आगे आगे भी प्रयास किये परन्तु 3 बार असफल हुऐ, ग्राम फुलान के किसान 80000 रिश्वत मांगी थीं पारिवारिक बटवारे के लिए , किसान सुभाष सिंग सोलंकी ने पहली किस्त 10000 देते अधिकारीयों को सूचना की और इंदौर संभागीय लोकायुक्त टीम ने रगे हाथ कार्यवाही की और प्रकरण दर्ज किया है। और मामला माननीय न्यायालय में भेज दिया है।