रामपुर बाघेलान ग्राम पंचायत कृष्णगढ़
*जिला सतना* रामपुर बाघेलान अंतर्गत ग्राम पंचायत कृष्णनगढ़
इस पंचायत पर अनेकों सरपंच आए और चले गए मगर पंचायत का विकास जो का त्यो बना हुआ है, वर्तमान समय में अगर देखा जावे तो अनेकों प्रस्ताव ग्राम सभा में जनता के हित में पारित होते हैं,मगर काम के नाम से ना के बराबर काम किया जा रहे है,विगत 4 वर्ष पूर्व जनता के कार्यों में जो शासन के तरफ से राशि पंचायत को दी गई थी वह राशि वार्ड नंबर 5 तथा वार्ड नंबर 4 पर बिना काम किये बंदर बाटकर हजम कर दी गई और प्रस्तावित रोड कच्ची इस तरह आज भी नहीं बन पाई आखिरकार सवाल यह उठ रहा है, विगत 4 वर्ष पूर्व विमला आदिवासी, तथा सचिव देवेंद्र सिंह कार्यरत थे,सरपंच और सचिव मिलकर जो रुपए जनता के हित के लिए आए थे उनकी जांच जनता के आवेदन देने के बावजूद क्यों नहीं हुईसरपंच कीहुई यह एक प्रश्नवाचक चिन्ह खड़ा होता है,वार्ड नंबर 5 पर लगभग 7 लाख तथा वार्ड नंबर चार पर लगभग 6 लाख रोड बनने के लिए कागजों पर दर्ज कर रुपए खुर्द, बुरदकर दिया गया आज भी रोड नहीं बन पाई सवाल यह उठ रहा है, कि आखिर गांधी जी के स्वराज भारत के सपनों को कौन साकार करेगा सवालों पर सावालिया निशान खड़े हो रहे है,रामपुर बाघेलान ग्राम पंचायत कृष्णगढ़ के बड़ा राजापुर में दो रोड का निर्माण की राशि तीन-तीन लाख रुपए सचिव तथा सरपंच द्वारा आहरित की गई जिससे जनता की आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,इस पंचायत के जनता का कहना है, शासन ने जिला पंचायत से लेकर जनपद पंचायत तक बड़े अधिकारी किस काम के लिए बैठे हैं,क्या इसी प्रकार से जनता के लिए जो ग्राम पंचायत में रुपए आते हैं,क्या सरपंच सचिव या बड़े अधिकारियों के नाम से आते हैं,बड़े अधिकारियों के जांच के लिए आवेदन देने के बावजूद आज तक ना तो जांच हुई ना किसी प्रकार की कार्रवाई की गई जनता में काफी आक्रोश है,तथा आंदोलन करने के लिए इस पंचायत के जनता मजबूर है।
सतना से शिवम शुक्ला के साथ ऋषिकेश त्रिपाठी की खास रिपोर्ट