जिला कटनी स्थित बर्धमान अस्पताल की कार्य शैली का खुलासा मामला यह है कि तहसील गुनौर जिला पन्ना की निवासी असहाय गरीब महिला जिनकी उम्र 55 वर्ष रुक्मिणी कुशवाहा पति नत्थू लाल कुशवाहा को किसी अज्ञात वाहन ने दिनांक 18/07/2024को टक्कर मारी तथा महिला के पैर में फैक्चर हो गया तभी परिजनों ने उपचार हेतु चिकित्सालय पवई में भर्ती कराया पदस्थ डाक्टरो ने गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजनों से तत्काल बाहर ले जाने की सलाह दी तभी परिजनों ने आनन-फानन जिला कटनी की बर्धमान अस्पताल में भर्ती कराया चल रहे रुक्मणी कुशवाहा के उपचार में जन कल्याणकारी योजना के अंतर्गत आहत के आयुष्मान कार्ड का उपयोग डा, ऋषि जैन जी के द्वारा किया गया तथा आहत के परिजनो पुत्र गजजु लाल एवं नातिन रोशनी कुशवाहा से कटनी बर्धमान अस्पताल में पदस्थ स्टाप एवं डा,रिषि जैन जी के द्वारा नगद राशि 1.30.000 बसूले गये जो परिजनों द्वारा पेमेंट कुछ आनलाइन किया गया जिसका प्रमाण है एवं कुछ राशि स्टाप को चैम्बर में दी गई जिनका बिल देने से मना किया गया व रसीदे नहीं दी गई तथा परिजनों से बोला गया कि तुम्हें उपचार जरुरी है या रसीदे तभी आहत के परिजनों ने डा,रिषि जैन जी की मनमानी का खुलासा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन जिला पन्ना एवं सागर संभाग अध्यक्ष सुश्री संगीता जयसवाल जी को अवगत कराया जिन्होंने गरीब असहाय की न्याय संगत मदद करने के लिए सहयोग किया वा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार के कटनी जिला अध्यक्ष हरभजन राय एवं पदाधिकारियों सहित कटनी बर्धमान अस्पताल पहुंचे तथा अस्पताल स्टाप एवं डा, रिषि जैन जी से मुलाकात किया और रुक्मणी कुशवाहा के उपचार हेतु प्रमाणित विल एवं शासन की योजना आयुष्मान कार्ड के द्वारा किया गया उपचार के विल मांगे विल मांगने पर डा, रिषि जैन जी एवं अस्पताल स्टाप ने उपस्थित संगठन पदाधिकारियों से अश्लील अभद्रतापूर्ण भाषाओं का उपयोग करने लगे और बोले कि नहीं देना है विल जो करना हो कर लो तभी संगठन पदाधिकारियों ने दिनांक 27/08/2024 को कटनी अस्पताल प्रबंधक सी,एम,एच,ओ,वा जिला कलेक्टर कटनी एवं पुलिस अधीक्षक कटनी को आवेदन के माध्यम से अवगत कराया तथा बर्धमान अस्पताल की निष्पक्ष जांच करायें जाने की मांग की तभी कटनी C,M,H,O जी के आदेशानुसार जिसकी जांच हेतु डा, राजेश केवट जी के द्वारा कराई जा रही थी तब डा, राजेश केवट जी ने विभागीय तौर पर आहत रुक्मणी कुशवाहा एवं संगठन पदाधिकारि सुश्री संगीता जयसवाल एवं कटनी जिला अध्यक्ष हरभजन राय जी को कथन लेने वास्ते दिनांक 12/12/2024 को नोटिस जारी किया जिसमें आहत एवं पदाधिकारि गण दिनांक 17/12/2024 को उपस्थित हुए तभी डा, राजेश केवट जी के समक्ष रुक्मिणी कुशवाहा ने डा,रिषि जैन जी के द्वारा की गई मनमानी एवं अनैतिक बसूली गई राशि के कथन बताये तथा डा, राजेश केवट जी ने रिषि जैन जी को रुक्मणी कुशवाहा के द्वारा दिये गये कथनों कोअवगत कराते हुए वा कथन पढ़ायें जाने के बाद डॉ,रिषि जैन जी से अपने कथनों में सफाई प्रस्तुत करने को कहा डा, रिषि जैन जी की समर्थता वा सघन तालमेल की लचीली कार्य प्रणाली को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार पदाधिकारि गणो ने सागर संभाग अध्यक्ष सुश्री संगीता जयसवाल श्री भगवत दयाल सागर संभाग वरिष्ट प्रभारी (रिटायर ए,एस,आई,)श्री सिराज अली सागर संभाग अध्यक्ष पी,ए, कटनी जिला अध्यक्ष हरभजन राय श्री जागेश्वर यादव रफीक शाह अमर यादव नारायण सिंह मनोज सिंह एवं आहत परिजनों ने स्वार्थी कार्य प्रणाली की घोर निन्दा की है तथा डा, रिषि जैन जी की समर्थता वा सघन तालमेल से की जा रही डा, राजेश केवट जी के द्वारा मुंह देखी जांच किये जाने से आहत परिजन एवं उपस्थित संगठन पदाधिकारि गण संतुष्ट न होने पर राज्य वा संभाग स्तरीय से कटनी बर्धमान अस्पताल की निष्पक्ष जांच करायें जाने की अपील वा अपेक्षा की है
राष्ट्रीय भारत न्यूज 100 से जिला व्यूरो चीफ हरभजन राय की रिपोर्ट